वीथी

हमारी भावनाएँ शब्दों में ढल कविता का रूप ले लेती हैं।अपनी कविताओं के माध्यम से मैंने अपनी भावनाओं, अपने अहसासों और अपनी विचार-धारा को अभिव्यक्ति दी है| वीथी में आपका स्वागत है |
Showing posts with label गजल]. Show all posts
Showing posts with label गजल]. Show all posts

Wednesday, 21 December 2011

आज सँवर लें





 

आओ सजन आज सँवर लें ,
खुशियों से अपना घर भर लें |


ठहरा जीवन दें रवानगी,
आओ कांधों पर सर धर लें |


बहुत रहे परदेस ओ पिया,
आ कि तेरा दीदार कर लें |


ये जिंदगी उदास बेमुकाम,
आओ खालीपन को हर लें |


बहे इश्क का दरिया इधर भी,
आओ इसमें हम भी तर लें |