वीथी

हमारी भावनाएँ शब्दों में ढल कविता का रूप ले लेती हैं।अपनी कविताओं के माध्यम से मैंने अपनी भावनाओं, अपने अहसासों और अपनी विचार-धारा को अभिव्यक्ति दी है| वीथी में आपका स्वागत है |
Showing posts with label कविताएं - तेरे बिन बरसात. Show all posts
Showing posts with label कविताएं - तेरे बिन बरसात. Show all posts

Friday, 3 August 2012




सुहाना
मौसम ! आठवीं मंज़िल से इस भीगे-भीगे मंज़र को देख रही हूँ और प्रकृति ने दे ही दी कुछ पंक्तियाँ सुबह-सवेरे -

भीगा अंबर
भीगी है धरा
भीगे तरूवर
खड़े हैं साधे मौन
भीगी-भीगी घास
भिगो गई मुझे !

निस्पंद कुसुम
फैली सुवास
पी नहीं पास
अँसुवन से
सील गया मन
ये बरसात
देती है पीर
तेरे बिन
सुन सजन