वीथी

हमारी भावनाएँ शब्दों में ढल कविता का रूप ले लेती हैं।अपनी कविताओं के माध्यम से मैंने अपनी भावनाओं, अपने अहसासों और अपनी विचार-धारा को अभिव्यक्ति दी है| वीथी में आपका स्वागत है |
Showing posts with label हाइकु -स्वाधीनता दिवस. Show all posts
Showing posts with label हाइकु -स्वाधीनता दिवस. Show all posts

Wednesday, 15 August 2012

हाइकु -स्वाधीनता दिवस,




स्वाधीनता दिवस के हाइकु -
)
आज़ादी जश्‍न
चिंतन, कर्त्तव्य भी
शहादत भी

)
करो या मरो
देके गांधी ने नारा
दे दी
 आज़ादी

)
सत्य, अहिंसा
बापू के हथियार
पूजे दुनिया

)
भगत सिंह
जन में फूँके प्राण
चूम फाँसी को !

)
अंग्रेज़ चित्त
आज़ाद हिन्द फ़ौज
जय सुभाष !

)
नमन तुम्हें
सीमा के प्रहरी
तुमसे हम !

)
जन्मभूमि पे
नित होते कुर्बान
माँ के लाड़ले

)
कारगिल में
किया शत्रु को पस्त
जय जवान !

)
आया शहीद
लिपट तिरंगे में
दो पुष्‍पांजलि

१०)
ले लो संकल्प
बनाएँ भारत को
विश्‍-विजेता

चोका
रानी लक्ष्मीबाई

स्वाधीनता का
था पहला संग्राम
सत्तावन में
बजी थी रणभेरी
झाँसी की रानी
अनोखी जो मिसाल
देशभक्‍ति की
क्या खूब वो मर्दानी
तांत्या टोपे को
लेके अपने साथ
बाँध शिशु को
अपनी पीठ पर
कूद पड़ी थी
आज़ादी के रण में
दिव्य तेज था
झाँसी जान से प्यारी
अस्‍त्र-शस्‍त्र में
थी बहुत निपुण
भीषण युद्ध
ह्यूरोज़ घबराया
गया, लौटा वो
लेके असला
और दुगुनी फ़ौज
रानी पे घात
घेर लिया रानी को
नारी सेना ने 
ऐसा शौर्य दिखाया
भौंचक्‍ शत्रु
तोप, गोलियों साथ
लड़ रहा था
किंतु निर्भय रानी
वो रणचंडी
दुर्गा का अवतार
ले तलवार
शत्रु को काट रही
रण था यह
झाँसी की आज़ादी का
छुड़ाए छक्‍के
अंग्रेज़ हक्‍के-बक्‍के
टूट पड़े वे
मिलकर रानी पे
ज़ख्‍मी रानी
घोड़े पर सवार
नया घोड़ा था
कर नहीं पाया वो
नाले को पार
दुश्‍मन पीछे-पीछे
आया करीब
कहा लक्ष्मीबाई ने
झलकारी !
देखो वह कुटिया
उसमें चलो
जलाओ मेरी चिता
शत्रु तन को
देखो छू भी पाए
कैदी नहीं मैं
मरूँगी आज़ाद ही
न्यौछावर जां
अपनी झाँसी पर
झलकारी ने
मानके वो आदेश
लगाई आग
धू-धू जलती चिता
देख अंग्रेज़
रहे मलते हाथ
दिव्य ज्योति वो
मिली दिव्य ज्योति से
बनी मिसाल
वह देश-प्रेम की
नमन तुम्हें
सुन  वीरांगना
मेरी तुम आराध्या !

-
सुशीला शिवराण (श्योराण)