Valentine’s Day और बसंत पंचमी आप सबको मुबारक -
१)
प्रणय पाती
लाए हैं ऋतुराज
साथ गुलाब।
२)
पुष्प-शृंगार
मदन आलिंगन
उन्मत्त धरा।
३)
फूलों की भेंट
लाए कुसुमाकर
सर्दी समेट।
४)
आम्रकुंज में
कुहुकी कोयलिया
आया बसंत।
५)
फूले पलाश
फूल गई सरसों
छाया उल्लास।
६)
आया बसंत
सज गई धरणी
विदा हेमंत।
- शील
१)
प्रणय पाती
लाए हैं ऋतुराज
साथ गुलाब।
२)
पुष्प-शृंगार
मदन आलिंगन
उन्मत्त धरा।
३)
फूलों की भेंट
लाए कुसुमाकर
सर्दी समेट।
४)
आम्रकुंज में
कुहुकी कोयलिया
आया बसंत।
५)
फूले पलाश
फूल गई सरसों
छाया उल्लास।
६)
आया बसंत
सज गई धरणी
विदा हेमंत।
- शील