इस ताँका के साथ आप सबको ईद मुबारक ! लीजिए हाइकु भी -
१)
ईद का चाँद
सेवैयों की मिठास
मिला सवाब !
२)
मेरी ईद हो
जो उसकी दीद हो
मिलें वो गले !
३)
लेके आया है
अमन का पैगाम
ईद का चाँद।
४)
पाक़ महीना
कर जाए पाकीज़ा
सदा के लिए !
५)
हुई है दीद
चाँद नज़र आया
ज़हे नसीब !