वीथी

हमारी भावनाएँ शब्दों में ढल कविता का रूप ले लेती हैं।अपनी कविताओं के माध्यम से मैंने अपनी भावनाओं, अपने अहसासों और अपनी विचार-धारा को अभिव्यक्ति दी है| वीथी में आपका स्वागत है |
Showing posts with label हाइकु - ईद. Show all posts
Showing posts with label हाइकु - ईद. Show all posts

Monday, 20 August 2012

तांका, हाइकु - ईद



इस ताँका के साथ आप सबको ईद मुबारक ! लीजिए हाइकु भी -

)
ईद का चाँद
सेवैयों की मिठास
मिला सवाब !

)
मेरी ईद हो
जो उसकी दीद हो
मिलें वो गले !

)
लेके आया है
अमन का पैगाम
ईद का चाँद।

)
पाक़ महीना
कर जाए पाकीज़ा
सदा के लिए !

)
हुई है दीद
चाँद नज़र आया
ज़हे नसीब !