वीथी

हमारी भावनाएँ शब्दों में ढल कविता का रूप ले लेती हैं।अपनी कविताओं के माध्यम से मैंने अपनी भावनाओं, अपने अहसासों और अपनी विचार-धारा को अभिव्यक्ति दी है| वीथी में आपका स्वागत है |

Thursday 26 January 2012

मैं बंकर हूँ

यूँ तो बंकर एक शिलाखंड या प्रस्तर समूह मात्र है –निष्प्राण, मूक जो सदियों से सरहद पर फ़ौज़ियों की हिफ़ाज़त करता आया है किन्तु जब यह अपनी कहानी कहता है तो -





मैं बंकर हूँ
बसती है मुझमें
मुहब्ब्त वतन की
साँस लेता है हरदम
जूनून वतनपरस्ती का
सदियों से मैंने
नहीं देखी रात !

हर पल चौकन्ना
हर आहट पर सतर्क
नहीं झपकता पलकें
नहीं होता उनींदा
क्योंकि
सिर्फ़ एक पल
और लाश में तब्दील
मेरा बाशिंदा !

नहीं देख सकता
बुझती आँखें
बीवी और बिटिया की
तस्वीर थामे
डूबती साँसें
बूढ़े माँ-बाप से
माफ़ी माँगें !

अडिग पहाड़ों पर
अडिग मेरे इरादे
मैंने भी खुद से
कुछ किए हैं वादे
जिस सरज़मीं ने
दी है पनाह
उसकी हिफ़ाज़त में
होना है फ़ना !

आती है कयामत आ जाए
अरि दल मुझ पर चढ़ जाए
तोप, गोलियों से
धरा पट जाए
लूँगा हर वार
मैं सीने पर
न आने दूँगा आँच
इसकी आन पर!

दूँगा मौत को मात
इसी हौंसले पर
पत्थर हूँ
क्या हुआ?
वतनपरस्त हूँ
इसांन की तरह
गद्दार नहीं हूँ
काले धन का
बैठ कुर्सी पर
मैं करता 
व्यापार नहीं हूँ !
नहीं करता
मैं घोटाले
उजली पोशाक
दिल काले !

मैं बंकर हूँ
खड़ा रहूँगा अडिग
जब तक
मेरा आखिरी पत्थर
ध्वस्त न हो जाए
मिटा अपना अस्तित्व
माँ को अर्पण हो जाए
मिट जाए इस पर
इसी से लिपट जाए
मेरा हर कण
इस धरा को
समर्पण हो जाए
मैं बंकर हूँ !

-सुशीला श्योराण


चित्र - आभार गूगल

22 comments:

  1. अडिग पहाड़ों पर
    अडिग मेरे इरादे
    मैंने भी खुद से
    कुछ किए हैं वादे
    जिस सरज़मीं ने
    दी है पनाह
    उसकी हिफ़ाज़त में
    होना है फ़ना !
    bahut hi achhi abhivyakti

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार रश्मि जी। आप सदा ही बेहतर लिखने को प्रेरित करती हैं।

      Delete
  2. शुसीला जी,...बहुत खूब....बहुत सुंदर प्रस्तुति,भावपूर्ण अच्छी रचना,..

    WELCOME TO NEW POST --26 जनवरी आया है....

    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए.....

    ReplyDelete
    Replies
    1. धीरेन्द्र जी आपकॊ भी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ....

      प्रोत्साहन के लिए आभार

      Delete
  3. आपने तो गुगल के माध्यम से बंकर का चित्र प्रस्तुत किया है लेकिन जो जवान अपनी 19-से 20 वर्ष की उम्र में सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होकर अपनी पूरी जिंदगी बंकर में गुजार देते है, उनसे ज्यादा इस बंकर की परिभाषा कोई नही दे सकता । मैं भी भारतीय वायु सेना में था । इस लिए आपकी कल्पनाएं कहीं न कहीं मुझे बीते वासर में ले कर चली जाती हैं । आप एक शिक्षिका हैं, इसलिए अनुरोध है कि मेरे पोस्ट "धर्मबीर भारती" पर समय मिले तो आकर मेरा मनोबल बढ़ाएं । नव वर्ष की अशेष शुभकामनाओं के साथ-- प्रेम सागर सिंह ।

    ReplyDelete
  4. प्रेम सरोवर जी ! मेरे पिता थल सेना, पति और ससुर जी नौ सेना और बेटा भी NDA की जिंदगी देख चुका है अत: बंकर केवल कल्पना नहीं! पापा (चीन युद्ध) और ससुर जी (पाकिस्तान युद्ध) में युद्ध का हिस्सा रहे हैं । मेरी धमनियों में भी एक फ़ौजी का ही रक्त प्रवाहित हो रहा है।
    मैंने धर्मवीर भारती जी पर लिखा आपका लेख पढा था और टिप्पणी भी की थी प्रकाशित नहीं हुई होगी शायद। फिर देखती हूँ।
    सादर

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन रचना....
    गणतंत्र दिवस पर बहुत कुछ लिखा गया..पढ़ा भी...
    आपका नजरिया, आपकी लेखनी सबसे अलग और सार्थक लगी...
    बधाई.

    ReplyDelete
    Replies
    1. vidya जी आपने मेरी श्रद्धांजली सफ़ल कर दी। जब यह कविता लिखी तो शहीद ही थे मेरे मन में।
      आपका हार्दिक आभार ।

      Delete
  6. इस विषय पर पहली बार कोई रचना पढ़ रही हूँ ..बहुत सशक्त अभिव्यक्ति ..

    ReplyDelete
    Replies
    1. संगीता स्वरुप ( गीत )जी ! आप को बंकर की आत्मकथा ने प्रभावित किया, मुझे प्रसन्नता हुई।
      आप के शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। हार्दिक आभार

      Delete
  7. मैं बंकर हूँ
    खड़ा रहूँगा अडिग
    जब तक
    मेरा आखिरी पत्थर
    ध्वस्त न हो जाए
    मिटा अपना अस्तित्व
    माँ को अर्पण हो जाए

    अपनी तरह की अनूठी और सबसे अलग कविता पढ़ने को मिली । बंकर की भावनाओं को आपने इस तरह व्यक्त किया है कि हर कोई इस कविता को बार बार पढ़ना चाहेगा।

    सादर

    ReplyDelete
  8. आज 27/01/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर पर लिंक की गयी हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  9. कुछ रचनाए वाह कहने के लिए नहीं होती वो सीधे आपके दिल में चोट करती है और पलकों के कोने भिगो जाती है ...ऐसी रचना के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद सोनल इस सुंदर शब्दों के लिए।

      Delete
  10. बेहद खुबसूरत और बेहतरीन अभिव्यक्ति ..

    ReplyDelete
    Replies
    1. तहे दिल से शुक्रिया रीना जी ।

      Delete
  11. बंसतोत्‍सव की अनंत शुभकामनाऍं

    ReplyDelete
    Replies
    1. जब सूत्रधार का आगमन बसंत पर हुआ है तो सब शुभ ही शुभ होगा ऐसी आशा है।
      धन्यवाद।

      Delete
  12. देशप्रेम और राष्‍ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत अच्‍छी कविता है, सुशीलाजी। बंकर को मानवीय जिजीविषा और संघर्ष के प्रतीक के रूप में आपने उन राष्‍ट्रीय और मानवीय आदर्शों को सच्‍ची वाणी देने का प्रयास किया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  13. वीथी’ में आपका स्वागत है नंद जी। मेरा प्रयास पसंद आया, मेरी रचना सफ़ल और मैं संतुष्ट हुई! सादर

    ReplyDelete
  14. देश के रखवाले और देश को खाने वाले में अंतर करती बहुत सशक्त रचना.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए अनेक धन्यवाद भूषण जी ।

      Delete