कुचला स्वाभिमान
कुचला हुआ स्वाभिमान सँभालता
नैतिक-अनैतिक बीच त्रिशंकु-सा
झल्लाता, झेंपता, खींसे निपोरता
यह भारत का आम आदमी है!
कहीं किसी बड़े दफ्तर का प्रभारी
पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी
न्यायाधीश;अन्याय की लाचारी !
राजनीति व सत्ता;सब पे भारी !
नेताओं के जूतों की धूल झाड़ता
पतन के किस गह्वर में गिरता !
झल्लाता, झेंपता, खींसे निपोरता
यह भारत का आम आदमी है !
घोटालों की है एक लंबी श्रंखला
बोफोर्स, कॉमनवेल्थ, 2G,चारा
कहीं दो जून रोटी को तरसता
भूखा,अनपढ़ बचपन बिलखता
काला धन स्विस लोक्कर में अटता
पोसे परदेस, चरमरा अर्थ-व्यवस्था !
झल्लाता, झेंपता, खींसे निपोरता
यह भारत का आम आदमी है !
किंचित हमारी सहिष्णुता
बन गई हमारी अकर्मण्यता
बाँध तोड़ दिए हैं सब
भ्रष्टाचार के सैलाब ने
इससे पहले की लील जाए
चेतन बनो, खोजो उपाय!
झल्लाता, झेंपता, खींसे निपोरता
यह भारत का आम आदमी है !
जे.पी., अन्ना, किरण, केजरीवाल
किस-किस का सहारा लोगे तुम ?
अपने अधिकार की लड़ाई में कहो
किस-किस को मसीहा बनाओगे तुम?
बहुत हुआ कसम उठा लो, सब साहस जोड़ के
अपने मसीहा आप बनोगे,अब कायरता छोड़ के !
कुचला हुआ स्वाभिमान सँभालतानैतिक-अनैतिक बीच त्रिशंकु-सा
झल्लाता, झेंपता, खींसे निपोरता
यह भारत का आम आदमी है !
सत्य है बड़ी ही दर्दनाक है , आमजन की दशा | सुन्दर भावाभिव्यक्ति |
ReplyDeleteधन्यवाद अंजू मैडम !! :)
ReplyDeleteआज की राजनैतिक कुव्यवस्था के के प्रति जनाक्रोश की सशक्त अभिव्यक्ति
ReplyDelete