वीथी

हमारी भावनाएँ शब्दों में ढल कविता का रूप ले लेती हैं।अपनी कविताओं के माध्यम से मैंने अपनी भावनाओं, अपने अहसासों और अपनी विचार-धारा को अभिव्यक्ति दी है| वीथी में आपका स्वागत है |

Sunday 27 November 2011

सन्नाटा बुनती रात






घनी काली गहराती रात
शांत अनमनी स्तब्ध रात
बढ़ता प्रकोप शीत का
कुछ सोईं कुछ जागीं
उनींदी, बोझिल आँखें
नर्म,गर्म बिस्तर में
मांगती ढूँढती
कुछ पल मीठी नींद |

यकायक
चीर गई सन्नाटा
मोबाईल की रिंग टोन
मानो बिजली सी कौंध गई
सोने को आतुर शहर के कानों में
मेरा भी सीना लरज गया
हुई हड़बड़ाहट आवाक
दिल की धक्-धक् थम गई 
फ़ोन था छोटे बेटे का
उसके संयत स्वर में
ये कैसा तूफान था
कितना उत्तेजित
कुछ बौखलाया-सा
कुछ मौन सा
कुछ कुछ बोलता सा
"माँ टी.वी. खोलो -
खोला टी.वी.
थम गई साँसे
देख रही जो
साक्षात देखा जो आँखों ने
मान न पाई मेरी आँखें !

चौपाटी, वी.टी. का नरसंहार
खुली सड़क पर था हाहाकार
हैण्डग्रेनेड,ए.के-47 ले घूम रहे
अंधाधुंध मौत थे बाँट रहे !
मौत का था खुला तांडव
वह कैसा वहशीपन था
अल्लाह-ज़िहाद ओ इंसानियत का
किया था खून दरिंदों ने
जिसको गोली मारी
ना जाने वो पथिक
हिन्दू था या मुसलमां
हलाल हो बिखर गया
बिखर गया घर-परिवार,
रोया बचपन हुआ अनाथ !

मौत से कभी ना हारी ज़िन्दगी
अपना जीवन जीती ज़िन्दगी
हेमन्त करकरे और कामटे
सालसकर और ओम्बले
न कर परवाह गोलियों की
बीच समर में कूद गए
खा गोलियां सीने पर 
अरि दमन कर डाला
कायर कसाब को धर दबोच
देश धर्म निभा डाला |

आज सालगिरह है तीसरी
सूने सबके दिल के साज़
आँखों में क्रोधाग्नि लिए
हिन्दुस्तानी माँगें जवाब
खिलाते हो जिसे बिरयानी
क्या भारत का दामाद बनाओगे
रूपये करोड़ों बहा कर
करते हो हिफाज़त कातिल की
दो जून तरसती जनता को
तुम रोटी कब खिलाओगे ??

15 comments:

  1. देश के लहुलुहान होने के दिन को आपने याद किया है. शहीदों को याद किया है. हमें भी इसमें शामिल करने के लिए आभार.

    ReplyDelete
  2. Its sad that we have failed in delivering justice to those who lost their life... Very well written. - Sanjay Sharma

    ReplyDelete
  3. मुंबई हमले की तीसरी बरसी पर बहुत अच्छी और मार्मिक शब्दांजली दी है मैम!

    -----
    कल 28/11/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  4. रूपये करोड़ों बहा कर
    करते हो हिफाज़त कातिल की
    दो जून तरसती जनता को
    तुम रोटी कब खिलाओगे ??

    ....बहुत भावपूर्ण और सटीक प्रस्तुति..शहीदों को नमन !

    ReplyDelete
  5. सामयिक और सार्थक प्रस्तुति, आभार.

    कृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारें.

    ReplyDelete
  6. जाने कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा ...

    ReplyDelete
  7. सार्थक प्रश्न उठाती अच्छी रचना .. शहीदों को नमन ..

    सरकार सोयी हुई है .

    ReplyDelete
  8. रूपये करोड़ों बहा कर
    करते हो हिफाज़त कातिल की
    दो जून तरसती जनता को
    तुम रोटी कब खिलाओगे..
    बहुत मार्मिक और सवेदनशील रचना ...
    मगर अफ़सोस, की ये सरकार गूंगी बहरी हो गई जो थप्पड़ खाकर भी नहीं सुधरती |

    ReplyDelete
  9. ************************************************
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    ¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
    *आदरणीया सुशीला जी *
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

    सभी परिवार जनों को
    हार्दिक बधाई !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार
    ¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
    ************************************************

    ReplyDelete
  10. सामयिक और सार्थक प्रस्तुति.....

    ReplyDelete
  11. आह! सिहर उठा मन.

    आपकी प्रस्तुति बहुत मार्मिक और हृदयस्पर्शी है.

    शब्द नही हैं मेरे पास व्यक्त करने को.

    बहुत बहुत आभार.

    मेरे ब्लॉग पर आईयेगा,सुशीला जी.

    ReplyDelete
  12. आज सालगिरह है तीसरी
    सूने सबके दिल के साज़
    आँखों में क्रोधाग्नि लिए
    हिन्दुस्तानी माँगें जवाब

    आपकी कवितायेँ पढ़कर ऐसा प्रतीत हुआ कि आप समाज और व्यक्ति की संवेदना को बेहतर तरीके से समझती हैं .....! निश्चित रूप से आपका लेखन नए आयाम स्थापित करता हुआ समाज को एक नई दिशा देगा ....सार्थक लेखन क लिए आपको शुभकामनायें ..!

    ReplyDelete
  13. is katha kavita se man bhar uthaa..badhaaee..is utkrisht kavita ke liye...

    ReplyDelete