वीथी

हमारी भावनाएँ शब्दों में ढल कविता का रूप ले लेती हैं।अपनी कविताओं के माध्यम से मैंने अपनी भावनाओं, अपने अहसासों और अपनी विचार-धारा को अभिव्यक्ति दी है| वीथी में आपका स्वागत है |

Friday 21 June 2013

मैं वसुधा



मैं वसुधा
तुम्हारी धमनियों में
अन्न, जल, रस बन
सदियों से प्रवाहित हूँ
कभी फूल
कभी इत्र बन
सुवासित किया तुम्हारा प्रेम
पहाड़ों पर तुम्हारे प्रणय की साक्षी
औषधि से दिया आरोग्य
सींचती रही
पोसती रही
मैं जीवनदायिनी
निस्वार्थ
आनंदित ।

तुम मनुष्य
तुम्हारा स्वार्थ
तुम्हारी क्षुधा
नोचती रही मुझे
किए पहाड़ निर्वसन
कितने ही बाँधों में
बाँध दिया मेरा जीवन-प्रवाह
मेरे तन को दिए असंख्य घाव
किया रूप को कुरूप ।

तुम्हारा ईश्‍वर
कब तक मूक रह
देखता तुम्हारी कृतघ्‍नता
जीवनदायिनी के साथ
तुम्हारा छल, घात
चुक गया धैर्य
मिला प्रतिदान
तुम्हारे घात का
प्रतिघात ।

न ईश्‍वर सोया
न मैं हुई विध्‍वसंक
मत डाल हमारे कंधों पर
अपने पाप का बोझ
लालच में लंपट हो
जिस विनाश-मार्ग पर चल पड़ा था
उसकी परिणति
और क्या होती ?

- शील

चित्र : साभार गूगल

2 comments:

  1. स्थिति वास्तव में बहुत गंभीर है .सभी की दुआएं विपदा में फंसे यात्रियों के साथ हैं सार्थक अभिव्यक्ति .आभार
    हम हिंदी चिट्ठाकार हैं
    भारतीय नारी

    ReplyDelete
  2. आपकी भाव पूर्ण दिल को छूने वाली अभिव्यक्ति के
    लिए आपको धन्यवाद !
    cjitranshsoul.blogspot.com

    ReplyDelete